Uttar Pradesh News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक दबंग ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और विफल होने पर उसे आग के हवाले कर दिया. इसकी वजह से वह 90% तक जल चुकी है. नाबालिक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश आने पर उसने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है. एसपी का कहना है कि मामले में जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

मौके पर पहुंचे एसपीदरअसल 7 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे थाना पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की रहने वाली नाबालिग के पिता घास काटने गए थे जबकि मां अपने मायके गई थी. नाबालिग घर में अकेली थी. आरोप है कि गांव का राजवीर अपने साथी ताराचंद के साथ घर में घुस गया और नाबालिग से रेप का प्रयास किया विफल होने पर आग लगा दी. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाबालिग ने पूरी घटना बताई. उधर एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं और नाबालिग और उसके पिता के बयान दर्ज किये है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- मुंह का निवाला न छीनें

पीड़िता ने क्या बतायानाबालिग पीड़िता अपनी जिंदगी मौत से जूझ रही है. उसने तीन दिन बाद होश में आने के बाद अपने साथ आपबीती की घटना परिजनों को बताते हुए कहा कि मैं घर में अकेली थी उसी समय रात 12 बजे गांव का ही राजवीर घर में घुस आया. वह पहले गंदी हरकतें करने लगा, जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे मारपीट कर मुझे जला दिया. इसके बाद वो घर से भाग निकला. अचानक बेहोशी की हालत में आंख खुली तो मैंने खुद को अस्पताल में देखा.

एसपी ने क्या बतायापीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार ने बताया, पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई थी. यह घटना बीते 7 सितंबर की है जब नाबालिग घर में अकेली थी और उसके पिता खेत पर घास लेने के लिए गए हुए थे और मां मायके गई हुई थी. इसी बीच गांव का ही रहने वाला राजवीर देर रात उसके घर में जा घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे जिंदा जला दिया. घटना के 3 दिन बाद आज पीड़िता को होश गया तो मैंने उससे मुलाकात की. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Hardoi News: लखनऊ हवाई अड्डे पर बड़ी लापरवाही, युवक के परिजनों को दिया बुजुर्ग का शव, घर पहुंचे लोग तो हुआ खुलासा