Mayawati Attacks BJP: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद न किया जाए. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दो ट्वीट्स में मांग की है कि यह योजना फिर से शुरू की जाए.


बसपा चीफ ने ट्वीट किया- देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल से ही झेलने को मजबूर है. अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने  वाला मुफ्त राशन बंद करके  इनके मुँह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा.


मायावती ने लिखा- यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं. वैसे भी केन्द्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह माँग है.


Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बड़ा खुलासा, पंचायत सचिव की लापरवाही से BDO जिंदा किसान बताया मुर्दा



बीते महीने ही यूपी सरकार ने फैसला किया है कि राज्य सरकार मिलने वाले राशन के लिए अब राज्य में लोगों को पैसा देना होगा. यहां राज्य में लोगों को दो रुपए प्रति किलो गेंहू और तीन रुपए प्रति किलो की दर से चावल के लिए देना होगा. हालांकि लोगों को राज्य में केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन अब भी मुफ्त मिल रहा है. 


बताया जाता है कि यूपी में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाने वाला राशन सितंबर तक जारी रहेगा.  सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में के लिए फूड सब्सिडी के लिए केवल 2.07 लाख करोड़ का प्रावधान किया था. तब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 31 मार्च 2022 तक के लिए ही थी. लेकिन सरकार ने योजना के मियाद को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था.


Hardoi News: लखनऊ हवाई अड्डे पर बड़ी लापरवाही, युवक के परिजनों को दिया बुजुर्ग का शव, घर पहुंचे लोग तो हुआ खुलासा