Pilibhit News: पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है, तो वहीं यूपी के पीलीभीत में डीएम और एसपी ध्वजारोहण करते रहे और पूरनपुर कोतवाली में पुलिस कर्मी अनोखे अंदाज में आजादी का जश्न मनाकर नागिन डांस करते नजर आए. थाने में में दारोगा सिपाही सहित तमाम पुलिसकर्मी नागिन डांस पर लेट लेट कर डांस करते नजर आए. इस आजादी के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है. इस पर पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ रही है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां थाने में आजादी का जश्न पुलिसकर्मियों द्वारा नागिन डांस कर मनाया गया. थाने में कुर्सी पर थाना अध्यक्ष अशोक पाल सिंह बैठे रहे और उनके ठीक सामने एसएसआई सौरभ सिंह शहनाई बजाकर खुद नाचते झूमते नागिन डांस करते हुए नागिन म्यूजिक पर जमकर थिरके. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इसी के साथ जहां डीएम और एसपी ध्वजारोहण कर रहे थे, ये पुलिसकर्मी नागिन डांस पर थिरक रहे थे.


वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जहां पूरा देश और जिले के जिम्मेदार अफसर ध्वजारोहण कर देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे तो वहीं पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में दरोगा सिपाही सहित तमाम पुलिसकर्मी नागिन डांस पर लेट लेट कर डांस करते नजर आए. आजादी के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ रही है कि आखिर राष्ट्रीय पर्व की जिम्मेदारी और जिम्मेदारों को पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी ही देश भक्ति के गानों पर नाच नाच कर नागिन डांस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP News: कोई 420 मेरे नाम से डाल रहा फर्जी पोस्ट, मेरी नहीं है कोई फेसबुक आईडी- रामगोपाल यादव


UP News: क्या पूर्वांचल को सूखा ग्रस्त घोषित करेगी यूपी सरकार, बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी