UP News: अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सरकार को बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे पर घेरते नजर आए. साथ ही वरुण गांधी ने मंच से जनता संबोधन के दौरान क्रांतिकारियों को याद करते हुए राशन कार्ड (Ration Card) पर सरकार को घेरा. इसके साथ ही पेपर लीक (Paper Leak) करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की बात कहते नजर आए. वहीं अपनी सरकार के खिलाफ उठती आवाजों पर मुकदमें कर उनके ऊपर दबाब डालने का भी आरोप लगाया.


राशन कार्ड को लेकर क्या कहा?
वरुण गांधी ने कहा कि हम लोग कब तक शांत मौन रहेंगे. हमारी लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी. उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई गांव नहीं है जिसमें गलत तरीके से लोगों के राशन कार्ड नहीं कट रहे हों. 50 लाख पात्र लोगों के राशन कार्ड कट चुके हैं. आपने देखा होगा कि मैं अकेला व्यक्ति था, जिसने इसके खिलाफ आवाज उठाई. अगले दिन यूपी सरकार को कहना पड़ा कि नहीं भाई हम प्रक्रिया नहीं बदलेंगे, जैसी थी वैसे ही रहेगी.


अभी तक पूरे देश को मिला कर 26 पेपर लीक हुई है. अभी हाल ही बिहार में भी यूपीएसी का पेपर लीक हुए है. उसकी जम्मेदारी कौन लेगा, क्या उन लीक कराने वाले माफियाओं पर कार्रवाई हुई है. आर्मी में 18 से 21 वर्ष की आयु सीमा में भर्ती होती है. आज पूरे देश में भर्ती के लिए एक करोड़ 60 लाख पद रिक्त पड़े हैं.


Prayagraj News: संगम के 5 किमी के दायरे में लगेगी मांस और शराब की बिक्री पर रोक? सीएम योगी को लिखा पत्र


बेरोजगारी पर भी घेरा
सांसद ने कहा कि मुझे अपने नुकसान की कोई चिंता नहीं है. आज नौजवान नहर के किनारे खाली बैठ कर ताश खेल कर यूट्यूब देख रहा हैं. मैं केवल एक चीज कहता हूं कि जुर्म करना जितना बड़ा पाप है, जुर्म सहना भी उतना बड़ा पाप है. जब कोरोना का भयानक रूप हमारे सामने था, उस समय यूपी के 80 फीसदी जनप्रतिनिधि अपने घर के बाहर नहीं निकले.


मैंने हर हफ्ते गांव-गांव पहुंच कर दौरा किया, सभी अस्पतालों में अपनी जेब से दवा और आक्सीजन उपलब्ध करवाया. मैंने अपनी बच्ची की एफडी तोड़ दी. मेरी मां कहा करती थी कि जब हम चुनाव में वोट मांगते हैं तो इनको हम कहते है कि ये सब हमारा परिवार है. आज समय आ गया है कि इस परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाई जाए. मैंने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में परिवार का सदस्य होने का फर्ज निभाया भी है. 


ये भी पढ़ें-


BJP कार्यसमिति की बैठक में CM योगी का बड़ा बयान, काशी और मथुरा को लेकर दिया ये नया संदेश