उत्तराखंड के नानक सागर डैम से कैलाश नदी में छोड़े गए पानी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से आए पानी के सैलाब ने अमरिया तहसील क्षेत्र के भरा पचपेडा के पास मझोला सितारगंज उत्तराखंड रोड को काट दिया है. जिसकी वजह से पीलीभीत के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है और आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. 

उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते लगातार नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा हैं, जिसका असर यूपी के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में नानक सागर डैम से कैलाश नदी में छोड़े गए पानी की वजह से कैलाश नदी खतरे के निशान तक पहुँच रही है. 

पहाड़ों के पानी ने पीलीभीत में मचाया तांडव

कैलाश नदी के बढ़ते जल स्तर के चलते अब ये पानी सैलाब बनकर पीलीभीत में घुस रहा है. इस सैलाब ने सितारगंज के पास उत्तराखंड रोड को पूरी तरीके से काट दिया है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. 

पानी के सैलाब में सड़क कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों से आ रहे पानी ने पीलीभीत के डुनिडाम में तांडव करना शुरू कर दिया है. पानी की वजह से पीलीभीत की देवहा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. जिससे उत्तराखंड से सटे पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में बाढ़ के खतरे को बड़ा दिया है.

निचले इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

गांव में मंडरा रहे बाढ़ के खतरे को देखकर ग्रामीणों के दिल की धड़कने बढ़ रही है. यहां रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि कैलाश नदी के पानी ने इस रोड और पुलिया को तोड़ दिया है जिससे हमारा उत्तराखंड से सम्पर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. 

वहीं मामले पर एसडीएम मयंक गोस्वामी ने कहा कि इलाके में पानी की बहाव काफी तेज है. कैलाश नदी में आए सैलाब की वजह से सड़क और पुलिया टूट गई है. उन्होंने कहा कि ये रास्ता भले ही बंद हो गया है लेकिन, उत्तराखंड जाने और पीलीभीत मुख्यालय जाने के लिये दूसरे मार्ग खुले हुए है. 

UP Weather: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, आज किन जिलों में अलर्ट? जानें- मौसम का हर अपडेट