पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने वाले बाइक सवारों के ताबड़तोड़ चालान काटे गए. जिले के डीएम ने खुद थाने के बाहर खड़े होकर कई दर्जन बिना हेलमेट और मास्क पहने लोगों की गाड़ियों के चालान काटे. उन्हें थाने में लेकर आए.



दरअसल, जिले का दौरा करने के बाद जब डीएम मुख्यालय की तरफ लौट रहे थे, तो रास्ते में हाईवे पर कार और बाइक सवार की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. ये देखकर डीएम वैभव श्रीवास्तव घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी न होने पर डीएम ने उसे जिला अस्पताल रेफर करवाया. मामले में सीएचसी इंचार्ज को हटाकर मौजूदा स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा. डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. वेतन कटौती के आदेश भी दिया है.



जिले के दौरे के दौरान उन्होंने बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने वालों पर भी एक्शन लिया. वो ताबड़तोड़ बिना मास्क और हेलमेट वालों के चालान कटवा रहे थे और वहां मौजूद अन्य अधिकारी चुप-चाप ये सब देखते रहे. हाईवे पर एक्सीडेंट के मामले में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, जिसकी वजह से कार से हुई टक्कर के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. युवक का हायर सेंटर में इलाज जारी है. जिसको लेकर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने थाने के बाहर खड़े होकर जमकर चालान कटवाए. जिससे थाने में बाइक सवार लोगों सहित अधिकारियो की भीड़ लग गई.


यह भी पढ़ें:


UP श्रावस्ती जिला न्यायालय में स्क्रीनिंग डयूटी पर तैनात डॉक्टर कोरोना संक्रमित, कोर्ट परिसर सील