Pilibhit School Violent News Today: पीलीभीत के नामचीन कान्वेंट स्कूल बेन हर गुरुकुल में लापरवाही के चलते शिक्षक की मौजूदगी में क्लास रूम में हिसंक वारदात में छात्राएं आपस मे लड़ती रहीं और उसी दौरान एक छात्रा की आंख में पेन लगने से उसकी आंख की रोशनी चली गई. मामला संज्ञान में आते ही परिजनों ने स्कूल पहुच कर हंगामा किया. पीड़ित परिवार ने जिला अधिकारी से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी निमिषा सैनी का आरोप है कि उनकी 04 साल की बेटी शहर के बेन हर गुरुकुल में पढती है. उसकी क्लास में पढ़ने वाली हमायरा नाम की छात्रा ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की, ये सब क्लास रूम में टीचर की मौजूदगी में होता रहा और टीचर ने एक बार भी दोनों बच्चों को लड़ने से नहीं रोका.


पीड़िता को एम्स में भर्ती करवाया गया


पीड़ित परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर बीते कई दिनों से शिकायत कर रही थी लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसको लेकर ध्यान नहीं दिया. जिसका अंजाम यह रहा है. क्लास रूम के भीतर शिक्षक की मौजूदगी में हिसंक घटना में छात्रा की आंख की रोशनी चली गई है. फिलहाल पीड़िता छात्रा को दिल्ली इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है. वहीं पीड़ित परिजनों से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से  स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.


पेंसिल और रबर को लेकर हुआ विवाद?


पूरे मामले को स्कूल प्रबंधक परविंदर सिंह सहमी का कहना है दोनों छात्राएं आपस मे बात करते हुए पेंसिल और रबर के लेनदेन को लेकर आपस मे बात कर रही थीं. उसी दौरान पेंसिल की नोक आंख में लगने से उसको चोट लग गई. तत्काल घायल छात्रा को फर्स्ट एड के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया. घायल छात्रा को यहां बेहतर इलाज नहीं मिल सका उसके बाद उसे दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है.


अब तक नहीं हुई कार्रवाई?


छात्रा की मां निमिषा सैनी ने बताया कि उनकी बच्ची की क्लास रूम में दूसरी बच्ची से झगड़े के दौरान आंख की रोशनी चली गई है. मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन को पहले ही अवगत करवा कर बताया गया था कि उसकी क्लास में हमायरा नाम की लड़की झगड़ा करती है. इसको लेकर स्कूल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और घटना घट गई. जब स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो लड़ने को आमादा हो गए. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'राहुल गांधी डर गए' के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, रवि किशन को याद दिलाया इतिहास