UP News: पीलीभीत से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया है. बीजेपी सांसद पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, 'वाजपेयी जी की याद आती है, जिन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.'


बीजेपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा, 'आज उनकी 99वीं जयंती पर मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है, जिन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया. A lion of a man- सौम्य, सुरक्षात्मक, मजबूत और पैतृक. अटल जी, आपकी स्मृति में मैं उन सिद्धांतों और समर्पण को मूर्त रूप देने का प्रयास करता हूं, जिनका अनुकरण आपने अपने गौरवशाली और ऋषि जीवन में किया.'



UP Politics: अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की जुबानी जंग में चाचा शिवपाल की एंट्री, इस मुद्दे पर आपस में भिड़े नेता


विचार सुशासन की नींव रखी- सीएम योगी
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे.’’


मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार सुबह अपने सहयोगियों के साथ ‘लोकभवन’ में वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.


सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे. सभी को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएं.’’