Sadhvi Prachi News: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचीं. पीलीभीत पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को हलाला और तीन तलाक का डर रहता है. इसलिए सुझाव देती हूं कि हिंदू धर्म में शादी करना शुरू कर दें. हिंदू धर्म में मुस्लिम लड़कियों का स्वागत है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सात फेरों के साथ-साथ सात जन्मों का बंधन कराया जाता है. उन्होंने हिंदुओं से मुस्लिम लड़कियों को शादी करने का सुझाव दिया.


साध्वी प्राची की मुस्लिम लड़कियों को सलाह


साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज के लोग जानवरों से भी प्यार नहीं करते. ऐसे लोग हिंदू लड़कियों से कैसे प्यार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान हिंदू लड़कियों से लव के नाम पर जिहाद करते हैं. फिर उन्हें शादी का प्रस्ताव देते हैं. इसलिए मुस्लिम लड़कियों का हिंदू धर्म में स्वागत है. साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू धर्म में लड़कियों को देवी की उपमा का खिताब दिया जाता है. निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं नेता ने लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला.


'इंडिया मोर्चा पीएम मोदी को नहीं हराएगा'


उन्होंने दावा किया कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसलिए पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पीएम मोदी का कुछ नहीं कर पाएगा. मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद-कृष्ण जन्मभूमि विवाद में सर्वे के आदेश का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई. वर्षों बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है. अब मथुरा की बारी है.


उन्होंने दावा किया कि शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन पर मंदिर के प्रमाण मिलेंगे. संसद में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात जिम्मेदार लोगों को दोषी बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. उन्होंने संसद की सुरक्षा में चूक के पीछे साजिश का आरोप लगाया. 


UP Politics: 'कांग्रेस लेती है टुकड़े-टुकड़े गैंग से प्रेरणा', बृजभूषण शरण सिंह बोले- बजरंग पूनिया हीरो बनना चाहते हैं