Pilibhit News: पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानियों का आंतकियो को लेकर चल रही जांच में भारतीय आंतरिक सुरक्षा को लेकर पीलीभीत से NIA के वांछित इनामी अपराधी का कन्केशन सामने आया है. जिसको लेकर पुलिस ने सभी फर्जी आइलेट सेंटर संचालको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

मामले को लेकर एसपी अविनाश पांडे ने बताया विदेश में बैठा 10 लाख का एनआईए का इनामी आतंकी ने कोविड के दौरान पीलीभीत में लोगो के घर रुक कर उन्हें फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाले गैंग को लेकर जोड़ा था, जो गलत डाक्यूमेंट लगाकर उन्हें डंकि रुट से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर उनके साथ खिलवाड़ कर विदेश में फंडिग कर रहे थे. जो देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा था, मामले में कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक आइलेट सेंटर को बंद करवा कर अन्य मामले में जुड़े पीड़ितों से बात कर कार्रवाई कर रहे हैं.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा? मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि बीते 23 दिसंबर 2024 को तीन खालिस्तानी आतंकियो का एनकाउंटर हुआ था. उसी को लेकर विवेचना में आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए है.  उसमे एक एनआईए का वांटेड वांछित अपराधी यहां आकर रुका था, जिस पर 10 लाख का इनाम भी है. वो कोविड के समय विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोगों ने उसे अपने घरों में रोका.  

मामले में जांच के दौरान फर्जी धोखाधड़ी करके वीजा सेंटर या आइलेट सेंटर के नाम पर सेंटर संचालन करने वालो के नाम पर जांच का खुलासा हुआ है. ये एक बहुत बड़ा रैकेट जो डंकि रुट से यहां से विदेश भेजने का किया जा रहा था. जो आने वाले दिनों में भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ था. जो भी लोग डिपोटेशन से भारत वापस आये हैं, इससे कई सारे तथ्य सामने आए. 

पुलिस ने फर्जी अवैध आइलेट संचालकों को गिरफ्तार कियाखालिस्तानी आंतकवादी संगठनों से लोगों का जुड़ाव सामने आया है. फर्जी वीजा भेजने वाले लोगो के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज करके ऐसे कई गैंग्स का भंडाफोड़ करते हुए केस दर्ज करके कार्रवाई की गई है. साथ ही फर्जी अवैध आइलेट संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. लगभग 100 एफआईआर दर्ज करके मामले में कार्रवाई कर रहे है.

बलजिंदर सिंह ने बताया कि हमने अपने भतीजे को अमेरिका में वर्ग बीजे से लीगल तरीके से विदेश भेजा था,  लेकिन रास्ते मे उसे अनलीगल कर दिया गया, 35 लाख रुपये में भेजा गया था लेकिन मुझसे 55 लाख लेकर ठगा गया. आज एसपी ने मामले को संज्ञान लेकर कैंप शुरू करते हुए सभी पीड़ितों से शिकायत ली गई है. सभी फर्जी चल रहे आईलेट सेंट्रो को बंद करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर होगी 30 हजार पुलिस की भर्ती, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं पर कही ये बात