UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के आदेश के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है. जिसको लेकर शहर में स्थित अवैध रूप संचालित टैक्सी स्टैंडों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ (ARTO) और यातायात पुलिस के साथ पहुंच कर करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया. इस दौरान लगभग 34 वाहनों के चालान करने की कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर पूरनपुर (Puranpur) तहसील थाना क्षेत्र में एसपी दिनेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतर आए. 


उन्होंने अतिक्रमणकारियों और व्यपारियों को चेतावनी दिया. इस दौरान सड़क पर खड़े बड़े वाहनों के चालान करते नजर आए. वहीं जिले में प्रशासन के एक्शन मोड को लेकर अतिक्रमणकारी और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से भी जिले में हड़कंप मचा हुआ है.


सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा
पीलीभीत में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार है जो हाथ में माइक पकड़ कर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यपारियों को हिदायत देकर फटकार लगाते दिखे. वहीं एआरटीओ और यातायात पुलिस के साथ अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड पर खड़े लगभग एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर लिया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान करते हुए एक रोडवेज बस को सीज करने की कार्रवाई भी की.


साथ ही शहर के बाजार स्थित स्टेशन रोड पर व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को 7 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी देते हुए नजर आए. वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने 7 दिन के बाद टीम के साथ जुर्माना और सामान जबकि करण सहित अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली.


Kedarnath Yatra: भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से सोनप्रयाग में रोकी गई केदारनाथ यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा पर भी रोक


ये दी चेतावनी
जिले के सबसे बड़ी तहसील पूरनपुर क्षेत्र की है. जहां अवैध अतिक्रमण और सड़क किनारे अवैध रूप से बने टैक्सी स्टैंड को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतर कर कार्रवाई करवाते नजर आए. जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी रोड़वेज बसों का चालान करने की कार्रवाई की गई. वहीं बाजार और सड़कों पर अवैध रूप से व्यापारियों द्वारा किए गए. अतिक्रमण को लेकर चेतावनी देते हुए 7 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. अन्यथा समय सीमा घोषणा के बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई किए जाने की बात कही.


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे जिले में अवैध अतिक्रमण को लेकर पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान व्यापारियों को अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई है. साथ ही कड़े शब्दों में 2 दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटाए जाने की हिदायत दी गई है. अगर अवैध अतिक्रमण को हिदायत के बाद भी इन्होंने जारी रखा तो नगरपालिका टीम का साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


ओम प्रकाश राजभर ने फिर साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो...