UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को चारपाई से बांध कर डंडे से जमकर पीटा. इसके बाद महिला की बेटी ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने महिला को बचाया और आरोपी पति को थाने ले आई. मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आपको बता दें महिला अपराध (Crime Against Women) से जुड़ा यह जिले में तीसरा मामला है. इससे पहले भी दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इसी तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं.


थाना हजारा क्षेत्र के गांव अशोकनगर में रहने वाले पति-पत्नी अमरजीत सिंह और प्रीतम कौर का एक महीने पहले विवाद हुआ था. विवाद के बात प्रीतम कौर अपने रिश्तेदार के घर चली गई. रिश्तेदारों की पंचायत के बाद प्रीतम कौर अपने पति अमरजीत सिंह के साथ घर आ गई. 15 जनवरी को अमरजीत सिंह घर से बाहर गया और शराब पीकर घर आया और हमेशा की तरह एक बार फिर प्रीतम कौर ने शराब पीने का विरोध किया. प्रीतम कौर का आरोप है कि शराब पीने का विरोध करने पर पति ने उसके हाथ-पैर और बाल चारपाई से बांध दिए और उसके बाद उसको बुरी तरह से पीटा.


बेटी ने मां को पिटता देख बुला ली पुलिस


ऐसा देख पीड़िता की बेटी ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित महिला का कहना है कि मौके पर पुलिस ने उसको बचाया और चारपाई से खोला. मौके पर आई पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. वहीं, आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पीड़ित महिला का मंगलवार को पूरनपुर सीएचसी में मेडिकल कराया गया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज कर दी गई है और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. 48 घंटे की अंदर जिले में इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- काऊ मिल्क प्लांट का बजट नहीं दे पा रही योगी सरकार, लाखों का पेमेंट अटका