गौतमबुद्धनगर. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)–2025 रविवार को जनपद के कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचिता के साथ संपन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-39, नोएडा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र परिसर की स्वच्छता, अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और प्रवेश-निकास द्वार की सुरक्षा का गहन अवलोकन किया. उन्होंने परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और केंद्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की, जो पूरी तरह दुरुस्त पाई गईं. इस मौके पर उन्होंने कॉलेज पार्किंग के टूटे टीन शेड की मरम्मत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.
गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली
अभ्यर्थियों की उपस्थिति पर नजर डालें तो, प्रथम पाली में कुल 17,592 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 12,890 उपस्थित रहे, जबकि 4,702 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में भी 17,592 अभ्यर्थियों में से 13,008 उपस्थित रहे और 4,584 अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.
नोएडा में दर्दनाक हादसा यमुना के बाढ़ के पानी में डूबे छात्र का शव बरामद, पूरे गांव में शोक की लहर
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने पहले से ही ठोस इंतजाम किए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और मजिस्ट्रेट ड्यूटी के चलते परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो सकी.