जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर कोतवाली अंतर्गत मिरशादपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात रोडवेज बस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में बस के शीशे चकनाचूर हो गए. वहीं, चालक बस को बचाते हुए लेकर थाने पहुंच गया. पथराव तब हुआ जब बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया.


बस के आगे आ गया बाइक सवार
जौनपुर डिपो से सवारियां लेकर बस चालक और कंडक्टर लखनऊ जा रहे थे. बस बदलापुर के पास पहुंचने वाली थी तभी बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार बस के आगे आ गया. बस चालक ने हॉर्न बजाकर बाइक सवार को हटने का इशारा किया लेकिन वो नहीं हटा.


बाइक को मारी टक्कर
सड़क के दोनों तरफ खाई होने की वजह से बस चालक ने सवारियों को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया. हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने लगा. तब तक वहां लोगों की भीड़ जुड़ चुकी थी. लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया, इसमें बस के शीशे चूर हो गए.


हमलावरों की शिनाख्त शुरू
जान बचाने के लिए चालक बस को लेकर बदलापुर कोतवाली पहुंच गया. वहां उसने थाना अध्यक्ष पवन उपाध्याय को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बस को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गया. बस थाने पहुंची तो पुलिस ने हमलावरों की शिनाख्त शुरू कर दी. हालांकि, तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो सका. एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें:



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- अब अपमानजनक लगने लगा है 'नेता' जैसा शब्द


राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की सड़कों पर फिर चलेंगे ट्रैक्टर, अब देश में होगी 'हल क्रांति'