नोएडा. सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां वैक्सीन लगवाने आए लोगों को टीके की कमी का सामना करना पड़ा. टीके की कमी के चलते लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की. यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने अस्पताल का जायजा भी लिया.


बता दें कि जिला अस्पताल में लोगो को बिना किसी स्लॉट बुक किये टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है. एक साथ भारी संख्या मे भीड़ के पहुंच जाने की वजह से जिला अस्पताल मे कोरोना टीके की कमी हो गई.  नाराज लोगों ने अस्पताल में शोर-शराबा और हंगामा करना शुरू कर दिया.


गौरतलब है कि 21 जून से पूरे देश में लोगो को फ्री वैक्सीनशन लगवाने का ऐलान किया गया था. हर जिले में जगह-जगह कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वैक्सीनेट किया जा रहा है. लोगों को फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव की जानकारी होते ही अस्पताल में लोगो की भीड़ लगातार उमड़ रही है. जिला अस्पताल में भी सुबह से लोग वैक्सीनशन के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे, लेकिन लोगों को वैक्सीन नहीं मिली.


पुलिस ने लोगों को समझाया
लोगों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से वैक्सीन कम होने की बात कही जा रही है जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा. कतार में खड़े लोगो ने देखते ही देखते अस्पताल मे हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मौके पर हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया.


बिमला बाथम ने किया दौरा
वहीं मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में कोरोना टीके की कमी को लेकर अस्पताल प्रबंधन से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना टीके की सप्लाई में कमी आ रही है और सभी लोगो को कोरोना टीका नहीं लग पा रहा है, जिसका समाधान जल्द ही किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Conversion Issue: धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, उमर गौतम से पूछताछ जारी


अखिलेश यादव का आरोप- जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सीएम योगी ने की धांधली, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा