सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. हर तरफ इसमें अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ इसी तरह बरेली के गौरव यादव ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ एक अनोखी PDA कांवड़ यात्रा शुरू की है. यह यात्रा 5 जुलाई को बरेली से शुरू होकर हरिद्वार के हरकी पैड़ी से 51 लीटर गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी.
यात्रा रविवार को हरदोई पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और सपा कार्यकर्ताओं ने इसका भव्य स्वागत किया. गौरव यादव का कहना है कि वे भगवान शिव से प्रार्थना करेंगे कि 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं.
अखिलेश-मुलायम -डिम्पल की तस्वीरें लगीं हैं
गौरव यादव के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा धार्मिक और राजनीतिक समागम का अनोखा संगम है. कांवड़ पर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव की तस्वीरें लगी हैं, साथ ही 'PDA' और 'मिशन 2027 अखिलेश यादव CM' के स्लोगन लिखे हैं. गौरव और उनके साथियों ने अपने शरीर पर भी यह स्लोगन गुदवाया है. गौरव ने कहा कि 51 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ को वे लखनऊ ले जाएंगे, जहां वे अखिलेश यादव के चरणों को गंगाजल से धोएंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.
ये है उद्देश्य
गौरव यादव ने कहा कि हमारी आस्था भगवान शिव और अखिलेश यादव दोनों के प्रति है. PDA कांवड़ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की एकता का प्रतीक है. हम चाहते हैं कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बने. यह 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा हरिद्वार से बरेली, लखनऊ होते हुए काशी तक जाएगी.
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
हरदोई में यात्रा के स्वागत के दौरान सपा कार्यकर्ता अभिषेक यादव ने कहा कि यह कांवड़ यात्रा हमारी एकता और अखिलेश यादव के प्रति समर्पण को दर्शाती है. हम भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे नेता को 2027 में विजयी बनाएं.