Pauri News: पौड़ी (Pauri) जिला अस्पताल का एक और कारनामा सामने आया है, जहां मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका अंदाजा एक 5 साल की बच्ची की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट (Ultrasound Report) को देखकर लगाया जा सकता है, जिसके पेट में 9.3 एमएम की पथरी बताकर अस्पताल के सर्जन और रेडियोलॉजिस्ट ने परिजनों की जान को हलक में डाल दिया और तत्काल ही 2 दिन के भीतर ऑपरेशन करने की सलाह दी.


गनीमत रही कि परिजन बच्ची को दिखवाने के लिए श्रीनगर बेस अस्तपाल ले गए जहां बच्ची का अल्ट्रासाउंड करने पर पथरी का नामो-निशान तक नजर नही आया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. डीएम पौड़ी ने मामले की जांच सीएमओ से करवाकर अस्पताल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


क्या है पूरा मामला?
परिजनों ने बताया की मामूली पेट दर्द की शिकायत को लेकर वे जिला अस्पताल अपनी बालिका को लाए, यहां डॉक्टरों ने दो दिन बच्ची को अस्पताल में ही भर्ती रखा और फिर अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा. इस पर अल्ट्रासाउंड में उन्होंने बच्ची के पेट में 9 एमएम की पथरी बताई और अस्पताल के सर्जन ने बच्ची की जान को खतरे में बताते हुए तत्काल ही ऑपरेशन करने की सलाह परिजनों को दी,  लेकिन अस्पताल की इस भारी चूक और लापरवाही की पोल श्रीनगर बेस अस्पताल में खुल गई. जहां बच्ची की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट नॉर्मल आई है.  


अब डीएम पौड़ी ने मामले की जांच सीएमओ से करवाकर अस्पताल पर कार्रवाई करने को कहा है, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि सीएमओ को निर्देशित किया गया है और डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: चुनाव को लेकर यूपी में मिशन मोड में BJP, 20 जनवरी से होगा आगाज, यहां जेपी नड्डा करेंगे जनसभा