Uttarakhand News: पौड़ी जिले (Pauri District) में 150 सरकारी स्कूल (Govt School) शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. हाल ये है कि कई स्कूलों में तो शिक्षक ही नहीं हैं वहीं गिने-चुने स्कूल हैं जो एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. दरअसल, इन स्कूलों के टीचर रिटायर हो गए हैं जिस वजह से शिक्षकों की कमी देखी जा रही है. 


रिटायर होने के बाद बहाल नहीं हुए नए टीचर


शिक्षकों के रिटायर होने के बावजूद नए इन स्कूलों में नए शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा है. इन स्कूलों में पढ़ाई राम भरोसे हो रही है. अहम बता यह भी है कि अधिकांश स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है. 


Gorakhpur News: CM योगी के चहेते गांव में राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दिखे लोग


शिक्षा मंत्री के सामने उठाया गया है मुद्दा


इस पूरे मामले पर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्त जल्द कराने के लिए शिक्षा मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया गया है. यह मुद्दा शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर के दौरान उठाया गया है लेकिन अब तक शिक्षकों की कमी की समस्या दूर नहीं हो पाई है. हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने यह आश्वासन भी दिया है कि जल्द शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो. 


ये भी पढ़ें -


CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की बेटी तान्या सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 500 में से 500 अंक