CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Result) घोषित कर दिए. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं ने पास किया है. वहीं बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीपीएस (DPS School) की तान्या सिंह (Tanya Singh) ने 12वीं की परीक्षा में इस बार टॉप किया. डीपीएस में पढ़ी तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.


बुलंदशहर की तान्या सिंह के टॉप करने पर घर काफी खुश नजर आए. वहीं तान्या सिंह अपने टॉप करने का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही मुझे ये कामयाबी मिल पाई है. वहीं तान्या सिंह से अपने आगे की पढ़ाई और भविष्य के सपने को लेकर कहा कि वे आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. 


UP Transfer Controversy: ट्रांसफर विवाद के बाद आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद, आलाकमान से होगी मुलाकात


त्रिवेंद्रम रीजन ने रहा नंबर वन
इस साल हुई सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 14 लाख 44 हजार 341 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. लेकिन इसमें से 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. जबकि इस बार परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में 92.71 फीसदी यानि 13 लाख 30 हजार 662 ही पास हो पाए. 


इस बार बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि 98.83 फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम रीजन नंबर वन रहा है. इसके अलावा 98.16 फीसदी के साथ बेंगलुरु रीजन दूसरे और 97.79 फीसदी के साथ चेन्नई रीजन ने तीसरे स्थान पर रहा. वहीं 83.71 फीसदी के साथ प्रयागराज रीजन को सबसे अंतिम स्थान मिला है.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG