Firozabad Hospital News: डेंगू और वायरल फीवर फिरोजाबाद में अपना कहर बरपा रहा है. इसके कारण बीते एक हफ्ते में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा थी. डेंगू के कारण यहां लगभग 32 बच्चों ने दम तोड़ दिया. आज भी जिले में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद जिले के अस्पताल का दौरा किया था. 


हालांकि, सीएम योगी के दौरे के बावजूद सरकारी मेडिकल कॉलेज में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. 100 शैय्या वार्ड में 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, लेकिन डॉक्टर मरीजों को देखने तक नहीं आ रहे हैं. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर 4-4 घंटे तक मरीजों को देखने नहीं आ रहे हैं.


कई मरीजों का आरोप है कि रात के समय डॉक्टर बच्चों को देखने नहीं आते हैं. एबीपी की टीम ने भी इसकी पड़ताल की. पड़ताल में फर्स्ट फ्लोर पर बने प्राइवेट वार्डों में मरीजों से बात की. मरीजों ने बताया कि डॉक्टर काफी समय से देखने नहीं आए. जब एबीपी की टीम सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर पहुंची तो वहां एक एक डॉक्टर मौजूद था.


भर्ती बच्चों के माता-पिता से बात की तो सभी की यही शिकायत थी कि डॉक्टर काफी देर से नहीं आए हैं. यहां तक कि इसमें कुछ बच्चे ऐसे भी थे जिनसे मुख्यमंत्री ने खुद बात की थी और उन्हें अच्छे इलाज का आश्वासन भी दिया था, लेकिन बच्चों के माता-पिता कहना था कि यहां कोई सुनवाई नहीं होती.


क्या बोली प्रिंसिपल?
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा ने बताया कि 15 डॉक्टर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो आदेश किया था उसके हिसाब से 15 डॉक्टर सभी फ्लोर पर काम कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Dengue Death: डेंगू का कोहराम, एक हफ्ते में 32 बच्चों की मौत, 6 सितंबर तक स्कूल बंद


Gorakhpur Flood: गोरखपुर में बाढ़ से हाहाकार, सैकड़ों गांवों में घुसा पानी, लाखों लोग हुए प्रभावित