Kanpur News: रेलवे स्टेशन पर अक्सर लोग जल्दी में चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार यह जल्दबाजी जिंदगी का सबसे बड़ा खतरा बन जाती है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सामने आई है, जहां एक यात्री की चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में मौत हो गई. यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

यात्री ने जल्दी उतरने की कोशिश की

बताया जा रहा है कि यह घटना चौरी चौरा एक्सप्रेस में हुई है. ट्रेन प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, तभी एक यात्री ने जल्दी उतरने की कोशिश की. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. कुछ ही पलों में वह ट्रेन के नीचे चला गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Continues below advertisement

आसपास मौजूद लोगों ने यह दृश्य अपनी आंखों से देखा तो सबके होश उड़ गए. मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने मदद की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई उसे खींच पाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहां मौजूद कई लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची रेलवे पुलिस 

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन धीरे-धीरे स्टेशन से निकल रही थी और एक व्यक्ति उतरने की कोशिश कर रहा था. अचानक उसका पैर फिसलता है और वह गिर जाता है. यह पूरा हादसा कुछ ही सेकंडों में हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे कभी भी चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश न करें.