कानपुर: कानपुर के कुली बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मानकों को ताक पर रख कर किये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान बगल की जर्जर बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया. जिसमें शुरुआती दौर में कई लोगों के दबे होने की सूचना से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए. रेस्क्यू के दौरान एक शख्स को घायल अवस्था मे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं, प्रशासन ने बिल्डिंग में रह रहे लोगों से उनकी सूची तैयार की और लोगों को उस बिल्डिंग से हटा कर दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है. अधिकरियों का कहना है कि फिलहाल लोगों से पूछ लिया गया है किसी के दबे होने की जानकारी नहीं है. अभी भी सामान मलबे में दबे हैं, NDRF की टीम आ कर मलबे को हटाएगी.


मानकों को ताक पर रखकर निर्माण


कानपुर के कुली बाजार में मंगलवार को लगभग 40 फुट से अधिक खोदे गए बेसमेंट में बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था, निर्माण के चलते बगल की पुरानी बिल्डिंग का पीछे का हिस्सा ढह गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम ने तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, वहीं, मलबे को हटाकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.


कानपुर के दबंग बिल्डर विनोद जैन भाजपा नेता रवि शुक्ला व कांग्रेस नेता पवन गुप्ता की पार्टनरशिप में इस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. बिल्डिंग को भी ताक पर रखकर लगभग 40 फुट से अधिक का गड्ढा खोदा गया था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा कानपुर के कुली बाजार में देखने को मिला.


जेई से सांठगांठ कर दबंग बिल्डर कर रहे निर्माण


विनोद जैन की कुली बाजार के अंदर कई अवैध बिल्डिंग हैं. बिल्डिंगों निर्माण में जेई से सांठगांठ करके मानकों को ताक पर रखकर इनका निर्माण करवाया गया है. इलाकाई लोगों द्वारा कई बार इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन जिले के अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. शहर में अवैध बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है, उसे साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि केडीए विभाग और जिला प्रशासन अपनी गहरी नींद में सो रहा है जिसके चलते इतना बड़ा हादसा कानपुर के कुली बाजार में देखने को मिला. मेयर प्रमिला पांडे ने पूरे मामले पर केडीए VC से बात करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही.


अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाल लिया गया है. जानकारी की गई है, लोगों से किसी के दबे होने की अब कोई संभावना नहीं है. सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है और दबंग बिल्डर के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे दबंगों के ऊपर जिला प्रशासन विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे देखने को ना मिले.


ये भी पढ़ें.


ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की सफलता दर यूपी में सबसे अच्छी