गोरखपुर: बड़े भाई ने शादी में खर्च के लिए छोटे भाई से रुपये मांगे, तो छोटे भाई ने चोरी के खरीदे हुए मोबाइल से सोनार से 3 लाख रुपए रंगदारी की मांग कर दी. दरअसल बदमाश ने 270 रुपये में जिस चोरी के मोबाइल को सिम के साथ खरीदा था, वो मोबाइल स‍ंतकबीरनगर जिले की फायर बिग्रेड विभाग में तैनात सिपाही का रहा है. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया.


गोरखपुर के कैंट इलाके के सर्किल ऑफीसर सुमित कुमार शुक्‍ला ने गोलघर काली मंदिर स्थित कार्यालय पर मामले का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के गगहा इलाके के बलुआ बुजुर्ग के रहने वाले श्रीराम वर्मा की खोराबार इलाके के सोनवे ढोलबजवा में ज्‍वेलरी की दुकान है. 19 नवंबर को एक मोबाइल नंबर से कॉल कर 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. उन्‍होंने इसकी जानकारी खोराबार पुलिस को दी.


खोराबार पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मोबाइल को सर्विंलांस पर लगा दिया. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और मुखबीर की सटीक जानकारी के आधार पर गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के सोनवे ढोलबजवा के रहने वाले विकास साहनी और उसके साथी आदर्श पासवान को 23 नंवबर की शाम 7.30 बजे खोराबार इलाके के सोनवे ढोलबजवा से 15 किलोमीटर दक्षिण से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 507, 386 के तहत मामला दर्ज किया है.


सीओ कैंट सुमित कुमार शुक्‍ला की पूछताछ में आरोपी विकास साहनी ने बताया कि बड़े भाई की शादी में रुपये की कमी पड़ रही थी. उन्‍होंने उससे रुपए मांगे थे. उसने 270 रुपए में खरीदे गए मोबाइल से सोनार से रंगदारी मांग ली. पुलिस ने मोबाइल फोन सिम के साथ बरामद कर लिया है. सीओ कैंट ने बताया कि दरअसल ये मोबाइल संतकबीरनगर फायर बिग्रेड में तैनात सिपाही का रहा है. उनका मोबाइल 7 नवंबर को कहीं गिर गया था. इसकी गुमशुदगी भी संतकबीरनगर में दर्ज रही है. उन्‍होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


राजधानी दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, लगातार दूसरे दिन 121 लोगों की मौत


रिश्तों को पटरी पर लाने की कवायद में दो दिनी दौरे पर काठमांडू जाएंगे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला