लोकसभा के मानसून सत्र के बीच संसद परिसर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई, जहां बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पत्रकारों के सामने सपा मुखिया को आड़े हाथों ले रहे थे और अखिलेश यादव सामने खड़े होकर उन्हें सुनकर मुस्कुरा रहे थे.
मानसून सत्र में सपा समेत तमाम विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR (Special Intensive Revision) को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को भी इन मुद्दों को लेकर सपा-कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन में विरोध प्रदर्शन किया.
गिरिराज सिंह के आरोपों को सुनने लगे अखिलेशबीजेपी सांसद गिरिराज सिंह विपक्षी दलों के मकर द्वार पर प्रदर्शन का ही जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे थे, तभी सपा अध्यक्ष भी वहां पहुंच गए और खड़े होकर उन्हें सुनने लगे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी. वो हंसते हुए गिरिराज सिंह के आरोपों को सुन रहे थे.
हालांकि बाद में अपने बात को कहने के बाद गिरिराज आगे बढ़े तो अखिलेश यादव को देखकर हंसने लगे. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया और दोनों के बीच हंसी ठिठौली देखने को मिली. अखिलेश यादव ने भी उनके कान में कुछ कहा और फिर दोनों जोर-जोर से हंसते हुए अपने-अपने रास्ते चलने लगी.
संसद में दिखी पक्ष-विपक्ष की दिलचस्प तस्वीरअखिलेश यादव और गिरिराज सिंह की इस रोचक बातचीत के दौरान एबीपी न्यूज़ भी वहां मौजूद था. जब एबीपी ने सपा अध्यक्ष से पूछा कि गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि SIR में सबकुछ ठीक हैं तो अखिलेश यादव ने अपने ही अंदाज में कहा कि "कभी बीजेपी पर यकीन करोगे..बीजेपी पर कभी यकीन मत करना.."
वहीं जब गिरिराज सिंह से पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि बीजेपी पर भरोसा नहीं करना है तो उन्होंने कहा "जिसे खुद पर भरोसा नहीं होता है वो दूसरों पर भरोसा नहीं करते. सपा को अपने आप पर ही भरोसा नहीं है."
इनपुट- अंकित गुप्ता
अखिलेश यादव की 'मस्जिद वाली' बैठक में सपा के कौन-कौन से सांसद हुए शामिल, यहां देखें- तस्वीरें