Prayagraj News: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा में कई बार स्पीकर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत में अब सुधार हो रहा है. हालांकि उन्हें अब भी आईसीयू में ही रखा गया है, लेकिन तबीयत में सुधार होने की वजह से लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दिया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आज उन्हें कुछ देर के लिए व्हीलचेयर पर भी बिठाया. केशरी नाथ त्रिपाठी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि तबीयत में सुधार होने के बावजूद अभी उन्हें कम से कम 4 दिन और अस्पताल में रखकर मॉनिटरिंग की जाएगी और हालत में सुधार होने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.


गौरतलब है कि दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने और फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद केशरी नाथ त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई थी. उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. इसके बाद उन्हें शहर के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. दो दिनों के इलाज के बाद उनकी हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. तकरीबन 90 साल के केशरी नाथ त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके प्रशंसक चिंतित हो गए थे. बीजेपी के तमाम बड़े स्थानीय नेता भी उनकी सेहत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि संक्रमण से बचाने के लिए अभी किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.


New year 2023: ग्रेटर नोएडा की सोसइटी में नए साल पर बवाल , महिलाओं के साथ सेल्फी लेने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट


डॉक्टर ने कही ये बात


केशरीनाथ त्रिपाठी का ईलाज करने वाले डॉक्टर मनीष केसरी का कहना है कि ऑक्सीजन सोडियम और पोटेशियम की कमी होने की वजह से उनकी हालत चिंताजनक जरूर हो गई थी लेकिन अब तबीयत में सुधार हो रहा है. उनके मुताबिक पिछले दिनों घर में ही फिसल कर गिरने से उनके बाएं कंधे में भी फ्रैक्चर है. केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे और यूपी के एडिशनल एडवोकेट जनरल नीरज त्रिपाठी ने मुश्किल वक्त में दुआएं करने और परिवार का हौसला बढ़ाने वालों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केशरी नाथ त्रिपाठी जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों के बीच आएंगे.