Pallavi Patel on Swami Prasad Maurya: अपना दल (कमेरावादी) नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) वाराणसी (Varanasi) पहुंची. इस दौरान उन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में शिवाजी महाराज के जीवन पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. इस दौरान वो सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयानों का भी समर्थन करते हुए नजर आईं और कहा कि अगर बौद्ध और मंदिरों की लड़ाई होगी तो मंदिर बहुत पीछे छूट जाएंगे. 


पल्लवी पटेल ने 21 नवंबर से 26 नवंबर तक होने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए और बीजेपी पर निशाना साधा. 


बीजेपी पर लगाया आरोप
पल्लवी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इतिहास से खिलवाड़ कर रही है और शिवाजी महाराज के जीवन, व्यक्तित्व को सिर्फ हिंदुत्व से जोड़कर दिखाने की कोशिश कर रही है. पल्लवी पटेल ने कहा कि शिवाजी को अन्य वर्गों का भी समर्थन प्राप्त था, लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से सिर्फ एक ही वर्ग के लोगों की भूमिका को दर्शाया जा रहा है. उन्होंने शिक्षण संस्थान से जुड़े इस कार्यक्रम में प्रशासन की सहभागिता पर भी सवाल उठाए.


पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगी पल्लवी पटेल!
कयास लगाए जा रहे हैं कि पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के समर्थन से वाराणसी से चुनाव लड़ सकती है. इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर बनारस से आने वाले समय में चुनाव लडूंगी तो अपना शत प्रतिशत देते हुए चुनावी मैदान में उतरूंगी, लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में मेरे लड़ने का फैसला शीर्ष नेतृत्व का होगा और आने वाले समय में इस पर फैसला लिया जाएगा.


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर ये कहा
सनातन धर्म और हिंदूवादी विषयों पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो पल्लवी पटेल इशारों में उनका समर्थन करते नजर आईं और कहा कि अगर मंदिर और बौद्ध धर्म में लड़ाई होती है तो मंदिर बहुत पीछे छूट जाएंगे. उनके इस बयान के कई मायने लगाए जा रहे हैं, माना जा रहा है कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में हैं. 


IND vs AUS Final: स्वामी प्रसाद मौर्य की राह चले बीजेपी विधायक! टीम इंडिया को मिली हार तो पूछा- कहां गये आज के भगवान?