Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. जिले में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग इन हादसों में घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ही दिन में हुए इन सभी हादसों की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

कैंटर ने ट्रक को मारी टक्करपुलिस के मुताबिक, पहली घटना थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे से सामने आई है. यहां रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान 34 वर्षीय अमित के रूप में हुई है.

वहीं जेवर थाना पुलिस ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में अवनीश पुत्र जवाहरलाल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त की है जब जवाहरलाल अपना ट्रक यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ा कर ट्रक चलाने के लिए क्लीनर को दे रहे थे कि तभी एक अज्ञात कैंटर चालक पीछे से आया और उसने ट्रक में टक्कर मार दी. घटना में ट्रक ड्राइवर टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दमजिले के बीटा-2 थाना क्षेत्र में भी एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में मुकेश लोधी (37) नाम का युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसके अलावा शनिवार रात को दनकौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में कन्हैया शर्मा (42) की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक, कन्हैया दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला था. थाना सेक्टर 113 में एक सड़क हादसे में विजय कुमार (69) पुत्र जगपाल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा पुलिस ने किया हाईप्रोफाइल लूट का खुलासा, 42 लाख की नकदी के साथ चार गिरफ्तार