Pakistani Girl Arrest in India: कर्नाटक के अधिकारी हिरासत में ली गई एक पाकिस्तानी महिला को उसके देश वापस भेजने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन महिला अपने देश वापस जाने से इनकार कर रही है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि आरोपी पाकिस्तानी महिला नागरिक इकरा जिवानी अधिकारियों से अपने देश वापस न भेजने की गुहार लगा रही है. महिला का दावा है कि चूंकि उसने एक भारतीय से शादी की है, इसलिए उसे उसके साथ बेंगलुरु (Bengluru) में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए.


महिला का कहना है कि वह अपने पति मुलायम सिंह यादव से प्यार करती है और उसने उससे शादी भी है. इकरा फिलहाल विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की हिरासत में है. पुलिस ने कहा कि अधिकारी उसके निर्वासन की तैयारी कर रहे हैं और इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से संपर्क कर रहे हैं, जिसमें लगभग दो महीने का समय लग सकता है. हालांकि, इस प्रेमी जोड़े ने अधिकारियों के सामने अपनी शादी के सबूत के तौर पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि कपल ने अपनी शादी की फोटो या सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है.


बेंगलुरु की बेलंदूर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कर्नाटक पुलिस ने 19 वर्षीय इकरा को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी नेपाल सीमा के रास्ते भारत में घुसे थे. आरोपी की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए उत्तर प्रदेश के मुलायम सिंह से हुई थी और बाद में उसने उससे शादी कर ली. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कपल बेंगलुरु के सरजापुर रोड के पास जुन्नासंद्रा इलाके में रहते थे. उसने पाकिस्तान में रहने वाली अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश की.


UP Politics: योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कोर्ट ने सुनाई सजा, क्या अब जाएंगे जेल?


महिला ने अपना नाम बदलकर रवा यादव रख लिया था
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आरोपी महिला के बारे में जानकारी जुटाई और राज्य पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया है. पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था और उसे और उसके पति को हिरासत में ले लिया था. पुलिस महिला के पूर्ववृत्त की जांच कर रही है और भारत में उसके इतिहास और गतिविधियों पर नजर रख रही है. आरोपी महिला ने अपना नाम बदलकर रवा यादव रख लिया था और अपनी मूल पहचान छिपा ली थी. आरोपी महिला ने नए नाम के तहत भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए भी निवेदन किया था.