Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के बाद राज्य सरकार (Uttarakhand government) नकल विरोधी कड़ा कानून लाने जा रही है. इसके लिए शासन द्वारा पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इसमें कई कड़े कानूनों का प्रबंध किया गया है. जल्द ही कैबिनेट में यह लाकर उसे मंजूरी दे दी जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का कहना है कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं (Uttarakhand Recruitment Examinations) में जिन लोगों ने भी गड़बड़ी की है उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगे के लिए भी सरकार ठोस कानून लाने जा रही है, जिसके लिए शासन द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान होगा. आरोपी की संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान है, साथ ही परीक्षार्थियों को लेकर भी बड़ी कार्यवाही का प्रावधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों को अब किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.






जोशीमठ को लेकर न हो राजनीति-सीएम
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जोशीमठ (Joshimath) आने की संभावनाओं पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में नेताओं के आने-जाने का विषय अलग है, लेकिन जोशीमठ मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि देश भर में जोशीमठ को लेकर जो स्थिति पैदा की गई है उससे प्रदेश पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी उत्तराखंड आएं, उनका स्वागत है. जोशीमठ मामले में सभी जिम्मेदार लोगों को एक साथ मिलकर समाधान निकालने की आवश्यकता है, ना कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की जरूरत है.


Bageshwar Dham: अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, लगाया गंभीर आरोप