Akhilesh Yadav On I.N.D.I.A Alliance PM Face: इंडिया गठंबधन के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को इंडिया गठंबधन की तीसरी बैठक हुई. बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब इंडिया गठंबधन के पीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सवाल चेहरे का नहीं है. खुशी की बात यह है कि सभी लोग एक साथ आए हैं. अगर अलग-अलग विचारधारा के लोग एक साथ आए हैं, तो नाम भी जल्द ही सामने आएगा.


गौरतलब है कि हाल ही में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन का लीडर होना चाहिए. इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने जोर दिया कि उनके बयान को पार्टी का आधिकारिक बयान माना जाना चाहिए. इसके अलावा सपा के नेताओं के ओर से भी अखिलेश यादव का नाम भी लिया गया था. नीतीश कुमार का नाम पहले से ही चर्चा में है.



इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ ये फैसला


दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया ने शुक्रवार को अपनी तीसरी बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का प्रस्ताव पारित किया. अपने प्रस्ताव में, इसने कहा कि अलग-अलग राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था भी लेन-देन की सहयोगात्मक भावना से की जाएगी. इंडिया गठबंधन ने 13 सदस्यीय संयुक्त समन्वय समिति का भी फैसला लिया है. संकल्प में कहा गया है, “हम इ‍ंडिया की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो, मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. अलग-अलग राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी.” प्रस्ताव में कहा गया है कि इंडिया की पार्टियां सार्वजनिक सरोकार और महत्व के मुद्दों पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेंगी.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: 'पुलिस मुस्लिमों पर बना रही BJP को वोट देने का दबाव', घोसी उपचुनाव से पहले शिवपाल का गंभीर आरोप