गाजियाबाद, एजेंसी। गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। ये हादसा टीला मोड़ चौकी के पास हुआ है। मृतक की पहचान यूनुश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यूनुश सुबह दस बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से कड़कड़डूमा कोर्ट जा रहा था।
इसी दौरान जब वह टीला मोड़ चौकी क्षेत्र में पहुंचा तो दाहिने तरफ से ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा मुजम्मिल दूर जाकर गिरा, जबकि यूनुश उसकी चपेट में आ गया। हादसे की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने यूनुश को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुजमिल का इलाज चल रहा है।
थानाप्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। उसका चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।