नई दिल्ली, प्रीति अत्री। वो कहते हैं ना हुनर छुपाए नही छुपता, ये लाइन रानू मंडल पर बिल्कुल सही बैठती हैं। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल अब एक स्टार बन चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड मे एंट्री दिलवाने वाले हिमेश रेशमिया बैक-टू-बैक रानू के गाने रिलीज कर रहे हैं। 'तेरी मेरी कहानी' और 'आदत' की सुपर सक्सेस के बाद अब हिमेश रेशमिया ने रानू के तीसरे गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो में रानू का अंदाज और रानू का कोंफिडेंट देखने लायक है। यहां पहले की तरह सहमी हुई रानू नही बल्कि, आत्मविश्वास से भरी रानू नजर आ रहीं हैं। वो हिमेश के बगल में खड़ी होकर गाना गा रही हैं और इस गाने को गाते हुए खुद भी खूब इंजॉय करती दिख रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में 'आशिकी में तेरी' का म्यूजिक प्ले हो रहा है।

हिमेश ने ये गाना अपने सोशल हेंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'आने वाले गाने 'आशिकी में तेरी' की झलक। रानू जी बहुत ही टेलेंटिड है और उनका कॉन्फिडेंस हर गाने के साथ बढ़ रहा है।रानू जी के फेस पर मुस्कान लाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। वीडियो मे जो गाना आप सु्न रहे हैं, वो हिमेश का ही सुपरहिट गाना आ आ आशिकी में तेरी है।बता दें कि ये गाना 13 साल पहले 2006 में रिलीज हुई फिल्म '36 चाइना टाउन' के गाने 'आशिकी में तेरी' का रीमेक है।

पहले दो गानो की ही तरह रानू के इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस रानू की आवाज और नए अंदाज के कायल हो रहे हैं। हर किसी को रानू के अगले गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के लिए गाने गाए हैं। जिन्हे दर्शको का जबरदस्त रिस्पॅांस मिला है।

इसके अलावा ऐसा बताया जाता है कि जब रानू 20 साल की थीं तो एक क्लब में गाना गाया करती थीं। तब उन्हें लोग रानू बॉबी के नाम से जानते थे। उन्होंने गाना सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उनके परिवार को रानू का ये काम कतई पसंद नहीं था।एक समय था जब रानू को रेलेव स्टेशन पर कोने में बैठ कर भीख मांगनी पड़ती थी। वो गाना गातीं और रास्ते से गुजरते लोग उनकी आवाज सुनकर उन्हें कुछ पैसे या खाने की चीजें दे जाया करते थे।एक दिन अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर की वजह से रानू की किस्मत पलट गई। उन्होने रानू को लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है'. गाते हुए देखा और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, और इसके बाद की कहानी तो हम सभी जानते है। एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने के बाद अब देखना होगा कि होगा कि रानू का अगला गाना कितनी धूम मचाएगा।