Om Prakash Rajbhar Attack BJP: बरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी 27 जिलों में खाता भी नहीं खोल पाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, फ्री राशन, फ्री बिजली दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया. वही धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की लहर है लेकिन इसे आंधी और तूफान में बदलना है.


जनता को 2014 और 2017 में ठगा गया है
बरेली के रामगंगा मैदान पर प्रजापति, कश्यप और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बदायू के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंच से भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि लोगों को 2014 और 2017 में ठगा गया है. कश्यप समाज के लोगो के लिए कहा गया कि हम आपका मुख्यमंत्री बनाएंगे भाजपा वाले हर जाति के लोगो को गुमराह करते रहे. बीजेपी ने एक ऐसा मुख्यमंत्री दे दिया जिन्हें अपनी जाति के लोगो के अलावा किसी से कोई मतलब नही हैं. मुख्य सचिव से लेकर आईजी, डीआईजी, एसएसपी सभी ठाकुर हैं. इन लोगो ने केवल समाजवादियो को बदनाम किया और दबे कुचले लोगो के साथ अन्याय किया. ये 2022 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. ये बीजेपी के लोग बहरूपिया बनकर आएंगे लेकिन यूपी के लोग अब बीजेपी के बहकावे में नही आएंगे. सरकार बनते ही हम जाति के हिसाब से जनगणना करवाएंगे. बीजेपी के लोग हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखते हैं इन्हें गरीबो की भूख भी चुनावी चश्मे से दिखती है.


सपा गठबंधन के लहर को तूफान में बदलना है
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि  बीजेपी के लोग जिन किसानों को पास जाए तो उनसे पूछना टेनी अभी तक ग्रह मंत्री क्यों बना हुआ है. किसानो के हत्यारा अभी तक ग्रह मंत्री बनाया हुआ है. समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन की लहर चल रही है. लेकिन आप लोगो को इस लहर को आंधी और तूफान में कन्वर्ट करना है. वही इत्र व्यापारी के घर से मिले करोड़ों रूपये पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये भाजपा का पैसा है और भाजपा की सीडीआर सार्वजनिक करना चाहिए.


मोदी, योगी और शाह तीनों है झूठे
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मोदी योगी 3 महीने के है बस. नरेंद्र मोदी एक नम्बर का झूठा है, दूसरे नम्बर का झूठा योगी आदित्यनाथ, तीसरे नम्बर का झूठा अमित शाह है. भाजपा की सरकार बनाने में ओमप्रकाश राजभर ने जितनी ताकत लगाई तब जाकर भाजपा की सरकार बनी थी. पूर्वांचल से लेकर पूरे यूपी में आंधी चल रही है सपा की. सरकार बनते ही 5 साल तक घरेलू बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा. यूपी के चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त करवा दो. महगाई अपने आप आधी हो जाएगी. जिस बूथ पर भाजपा को एक भी वोट नही मिलेगा ओमप्रकाश राजभर अपने एकाउंट से एक लाख रुपये देंगे. 27 जिलों में भाजपा का खाता नही खुलने देंगे.


 यह भी पढ़ें:


Haridwar News: सुराज सेवा दल और गंगा सभा के कार्यकर्ताओं के बीच हरकी पौड़ी में जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला


UP Election 2022: स्वाती सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वालों को विपक्ष देता है बढ़ावा