UP News: जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) के बयान पर जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. अब सुभासप प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से तीखा सवाल पूछा है. गौरतलब है कि मदनी ने कहा था, 'दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई, भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है.'


मौलाना मदनी के बयान से बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. अब ओपी राजभर के बेट अरुण राजभर ने कहा, "सपा मदनी के बयान का समर्थन करती है कि विरोध?" इससे पहले उन्होंने कहा था, "इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत पर आक्रमण हुआ, तब-तब यहां मुगलों द्वारा आक्रमण किया गया."






जबकि इससे पहले ओपी राजभर ने कहा था, "यहां छुआछूत था तो लोगों ने इस्लाम कबूल किया. जिन्होंने बयान दिया उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए, मुसलमान में जाति नहीं होती है, इस्लाम में जाति नहीं थी, लेकिन जुलहा, सैयद, फकीर, दर्जी कैसे हुआ? शेख, सैयद, पठान, शिया ये सभी बीजेपी के साथ खड़ा हो गये हैं, अभी किसी को पता नहीं है."


UP Politics: अखिलेश यादव के लिए मुसीबत बने ये तीन सपा विधायक, अब पार्टी के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें


क्या बोले थे मदनी?
बता दें कि मदनी ने कहा था, "हिंदुत्व की गलत परिभाषा पेश की जाती है. हमारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से कोई अदावत नहीं. हिंदु-मुस्लिम सभी बराबर हैं. हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों का मुकाबला किया. हमें पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. धर्म के आधार पर भेदभाव न हो. जिन मुसलमानों को जाना था, वो 1947 में चलें गए."


उन्होंने कहा था, "हमारे (मुसलमानों) खिलाफ पिछले कुछ सालों में घटनाएं बढ़ गई हैं. सरकार या प्रशासन उन घटनाओं पर जिस तरीके से एक्शन लेना चाहिए था और जो उनकी जिम्मेदारी थी वह उस जिम्मेदार से पालन नहीं कर रहा."