UP News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बुधवार को अपने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सैदपुर (Saidpur) ब्लॉक के गौरा गांव में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़े ही बेबाकी से मौजूदा राजनीतिक माहौल पर बयान दिया.


इस दौरान बिहार में जदयू और बीजेपी के गठबंधन टूटने पर ओपी राजभर ने बयान दिया और कहा कि आंधी जब आती है तो पेड़ की टहनियां टूटती हैं और कुछ न कुछ नया ही होगा.


वायरल फोटो पर क्या कहा?
श्रीकांत त्यागी के मामले पर ओमप्रकाश राजभर ने श्रीकांत त्यागी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी का कभी स्वतंत्र देव सिंह, कभी अमित शाह और कभी अन्य बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहा है. वे खुद में अपने आप को मुख्यमंत्री समझ रहे थे, प्रशासन ने जो कार्रवाई की है वह बढ़िया की है. ऐसे लोगों के साथ ऐसे ही कार्रवाई होनी चाहिए.


अखिलेश यादव को चुनौती
अखिलेश यादव के देश बचाओ पर यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं, जिनकी चार बार सरकार रही है. जो आपके बीच में समझाने आ रहे हैं, आप उनसे पूछो जब आप सत्ता में रहते हो तो नहीं देखते हो सत्ता से बाहर होते ही दिखने लगते हैं. 15 अगस्त के बाद ओम प्रकाश राजभर सावधान यात्रा निकालेंगे. ये प्रदेश के सभी 75 जनपदों में यात्रा निकलेगी और इसका समापन बिहार के पटना में किया जाएगा.


अयोध्या में विकास प्राधिकरण के जमीन कब्जा को लेकर उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो गरीब कमजोर को लूटते हैं. 80 साल पुराने बने मकानों को गिरवा देते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.


सपा विधायकों पर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के पदयात्रा में पांच विधायकों में से दो गायब रहे, इस पर ओपी राजभर ने कहा कि सपा हमसे बड़ी पार्टी है. उसके 111 विधायक हैं, आने दीजिए लोकसभा का चुनाव अभी तो आप दो ही देखे हैं. मैं पहले भी कहा था कि बीजेपी से एक दर्जन मंत्री और विधायक लेकर आएंगे, जब शुरू किया तो बीजेपी चौकन्ना हो गई. 


सपा प्रमुख पर तंज
अखिलेश अखिलेश यादव को उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया से पढ़े हैं. जिस विषय से पढ़े हैं, इस समय सीजन चल रहा है. इस सीजन में जो यात्रा कर रहे हैं वह सुशोभित नहीं हो रही है. उस यात्रा में वही लोग जाते हैं जो पार्टी के समर्पित लोग हैं और कुछ ऐसे लोग हैं. जब मैं कहता था तो लोगों को अच्छा नहीं लगता था. हम अखिलेश को राय देते थे कि हम प्राइमरी के टीचर हैं.


ये भी पढ़ें-


Mahant Narendra Giri Case: आनंद गिरि को बड़ी राहत, केस वापस लेने की अर्जी दाखिल, पुलिस पर बेवजह फंसाने का आरोप


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पर ताबड़तोड़ एक्शन, कोर्ट में नहीं हुए पेश तो कुर्क हो सकती है संपत्ति