UP News: ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जुबानी हमला लगातार जारी है. अब दरअसल, राजभर की टीस उनके बेटे को विधान परिषद (MLC) ना भेजे जाने को लेकर साफ तौर पर दिखने लगी है. जिसको लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी गंगा से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
ओपी राजभर ने साफ तौर पर कहा, "जयंत चौधरी तो राज्यसभा पहुंच गए लेकिन उन्होंने क्या कभी अखिलेश यादव से यह बात की कि आठ सीट जीतने पर हमें तो राज्यसभा भेज रहे हैं. लेकिन विधान परिषद की एक सीट गठबंधन धर्म निभाते हुए सुभासपा को दे दी जाए."
क्या बोले मंत्री?उनकी इस टीस पर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उन्हें ऑफर देते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है. अगर वो बीजेपी में आएंगे तो परिवार को नहीं, बेटे की बात छोड़ दीजिए जो भी सदस्य हैं जो कार्यकर्ता हैं उनके समायोजन का अवसर मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पावर और सत्ता के साथ रहेंगे तो समाज की समृद्धि कर सकेंगे. अगर सत्ता से बाहर रहेंगे तो दुख के अलावा क्या मिलेगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) की दो सीटों पर 11 अगस्त को वोट डाले जाने हैं. इसके अलावा राज्यपाल के मनोनयन से छह सीटें भरी जानी हैं. माना जा रहा है कि जिन सीटों पर चुनाव होने वाला है, उन दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) की जीत तय है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? इस वजह से बताए जा रहे नाराज