UP News: दिल्ली में एक जज के घर से भारी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद होने के मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “हो सकता है कि ये रुपए अखिलेश यादव के ही हों.”
ओम प्रकाश राजभर यहां केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के 10 और 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र के जीवन राम छात्रावास मैदान में आयोजित ‘सेवा, संकल्प और सुरक्षा’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने इस मंच से विपक्ष पर जमकर हमला बोला. करणी सेना के विरोध पर कहा कि ये उनका मामला है.
किस मुद्दे पर क्या बोलाजब करणी सेना द्वारा सपा सांसद के घर पर किए गए हमले को लेकर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा, “जो बयान दिया गया है, हमारी सरकार जनता की सेवा में लगी है.” वहीं राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बाटोगे तो काटोगे’ का समर्थन करते हुए कहा, “योगी जी का बयान कहीं से भी सांप्रदायिक नहीं है. उन्होंने सिर्फ यह कहा है कि अगर आप संगठन में रहेंगे तो शक्ति बढ़ेगी. ब्रह्मा जी ने भी कहा था कि ‘संघे शक्ति कलयुगे’, यानी कलयुग में एकता में ही ताकत है. इसमें गलत क्या है?
कुंभ मेले में मृतकों के परिजनों को 25 लाख के मुआवजे में से 5 लाख नगद देने के मामले में विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर भी ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेगी. विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे बेवजह सवाल उठा रहे हैं.”
सुनीता विलियम्स की 'राह' पर चलेंगे लखनऊ के लोग, भारत की बेटी को दिया जा रहा खास सम्मान
सपा सांसद को जवाबजब राजीव राय द्वारा ओम प्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर द्वारा रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किए जाने पर जाने पर संसद में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'भारत का कोई भी नागरिक कहीं भी जा सकता है और किसी भी चीज की जानकारी ले सकता है. देश का मालिक प्रधानमंत्री और बल्कि 140 करोड़ जनता है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता के सेवक हैं. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को कहीं भी जाने और देखने का अधिकार है. विपक्ष बेवजह हंगामा खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मोदी और योगी सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत से देश और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'विपक्ष को हमारा काम पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए वे जनता को गुमराह करने में लगे हैं. लेकिन जनता सब देख रही है और सही समय पर जवाब देगी.'(मऊ से राहुल की रिपोर्ट)