UP News: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के बाद ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच 'तलाक' हो गया था. उसके बाद से ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख और सुभासपा नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हुई. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर जुबानी तीर चलाए. लेकिन इसी बीच अब ओपी राजभर के एक करीबी नेता ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. जिससे एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. 


ओम प्रकाश राजभर के एक करीबी नेता की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की तस्वीरों ने यूपी की राजनीतिक में फिर से हलचल तेज कर दी है. इन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात लखनऊ में हुई है. राजभर के ये करीबी नेता वर्तमान में नवगठित राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक हैं. 


Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे की लिस्ट को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया फर्जी, कहा- बदनाम करने की है साजिश


कौन है नेता?
हालांकि वे पहले सुभासपा में थे. अब सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा है कि सपा अध्यक्ष बहुत अच्छे आदमी है और आगे भी बहुत अच्छा करेंगे. दरअसल, राजभर के ये करीबी नेता और नवगठित राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक शशिप्रताप सिंह हैं.


ऐसे में माना जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगी है. जिसके कारण पार्टी राज्य के कई छोटे दलों के साथ अपने गठबंधन को दूरुस्त करने में लगी हुई है. इसी क्रम में बीते दिनों आजम खान के घर केशव देव मौर्य की भी मुलाकात हुई थी. 


इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही सपा दफ्तर में अखिलेश यादव और अपना दल (सोनेवाल) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के बीच मुलाकात हुई थी. बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ही सपा पदयात्रा भी करने जा रही है. इस पदयात्रा की शुरूआत नौ अगस्त से होगी.


ये भी पढ़ें-


Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, कुछ और अफसरों पर गिरेगी गाज