UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की तलाश अब भी जारी है. उसकी तलाश में पुलिस की सात टीमों का लगाया गया है. माना जा रहा है कि नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की अफसरों पर भी गाज गिर सकती है, जिन्होंने सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर एक्शन नहीं लिया. 


बताया जा रहा है कि नोएडा विकास प्राधिकरण अफसरों पर एक्शन की तैयारी कर ली गई है. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर जिन अफसरों ने चुप्पी साधी रही उनपर एक्शन होना तय है. माना जा रहा है कि इसी कारण श्रीकांत की हिम्मत बढ़ती गई है. 


UP Flood: यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी


एसटीएफ कर रही तलाश
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि एसटीएफ के कई दस्ते उसकी तलाश कर रहे हैं. वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. हालांकि इसके बाद भी अब तक बात की पुष्टि नहीं हो सकती है कि श्रीकांत त्यागी कहां पर है. 


12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है. लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक श्रीकांत त्यागी पुलिस के गिरफ्तार से बाहर है. इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है.


उन्होंने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई की गई हैं. इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी पूरा सहयोग कर रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे की लिस्ट को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया फर्जी, कहा- बदनाम करने की है साजिश