UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खास तौर पर उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने सपा प्रमुख का नाम लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. ये बयान उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन यादव (Mohan Yadav) के सीएम बनाए जाने से जुड़े सवाल पर दिया है.


दरअसल, एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एमपी में बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाया है. तब इसपर उनका जवाब चौंकाने वाला था, 'अब अखिलेश यादव क्या करेंगे. विपक्ष में रहना है और बीजेपी के विरोध में ही बोलना है. रात को गुलदस्ता लेकर योगी जी और मोदी के शरणम् गच्छामि जाना है. इससे ज्यादा तो उनको कुछ करना नहीं है.'


सुभासपा प्रमुख ने अपने दावे में कहा, 'रात को जाते हैं शरणम् गच्छामि के लिए, कि हमारी मदद करिए और हमारे ऊपर कोई कार्रवाई न हो. दिन में बोलने की छूट दीजिए और रात में हम आपकी शरण में हैं. आप सरकार बनाकर चलाते रहिए.' हालांकि ऐसा बयान ओम प्रकाश राजभर ने पहले भी दिया था. लेकिन अब यादव वोटर्स से जुड़े सवाल पर फिर पलटवार किया है.


UP Politics: क्या यूपी में चौंकाने वाला फैसला लेगी BJP? दिल्ली से लखनऊ तक बढ़ी हलचल, जानिए वजह


आज दो राज्यों में होगा शपथ ग्रहण
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुनाव है. मोहन यादव अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मध्य प्रदेश में बुधवार को सुबह करीब 12 बजे शपथ ग्रहण होगा. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भोपाल जाएंगे. बुधवार को ही छत्तीसगढ़ में भी शपथ ग्रहण होगा.


छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है. उनके शपथ ग्रहण में भी बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वहीं राजस्थान में भजन लाल शर्मा को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनाव गया है. भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें तीनों राज्यों में बीजेपी ने चुनाव परिणामों बहुमत हासिल की थी.