सोनभद्र: सोनभद्र जिले की सीमा से लगे झारखण्ड राज्य में नगर ऊंटारी थाने के गरबांध गांव के पाटगढ़ टोले में पानी के बहाव को रोकने को लेकर आपस में हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिला पुरुष और बच्चे समेत 11 लोग जख्मी हो गये. लाठी डंडे, पत्थर से पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद झारखण्ड पुलिस हरकत में आई है. इस मामले में पुलिस अब मुकद्दमा दर्ज करने की बात कह रही है.


पारिवारिक संघर्ष में चाचा की मौत


मारपीट की घटना मंगलवार शाम में घटित हुई है. घटना गरबांध मुखिया सोहन उरांव के परिवार में हुई है. खूनी संघर्ष में मुखिया सोहन उरांव के सगे चाचा महावीर उरांव की मौत हो गई है. परिवार के 11 लोग घायल हैं. सात लोगों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जबकि चार लोग सदर अस्पताल गढ़वा में इलाजरत हैं. पुलिस ने मृत महावीर उरांव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.


इस पारिवारिक विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर नगर ऊंटारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. खूनी संघर्ष में मृत महावीर उरांव की हत्या का आरोप मुखिया सोहन उरांव और माता पिता, पत्नी, भाई और बेटों पर लगा है.


दर्ज कराई एफआईआर


महावीर उरांव की पत्नी और मुखिया की सगी चाची फुलपतिया देवी ने सोहन और उसके परिवार के सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. उधर इस मामले में सोहन के भाई ने भी मृत चाचा और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है.


इस तरह शुरू हुआ विवाद


सूत्रों के मुताबिक, गरबांध के पाटगढ़ टोले में मुखिया सोहन उरांव के घर के पास लगे सोलर जलमीनार का पानी बहकर उनके मृत चाचा महावीर उरांव के खेत में जा रहा था. महावीर उरांव ने मिट्टी डालकर अपने खेत में जा रहे पानी का बहाव रोक दिया. जिससे पानी सोहन उरांव के गाय बांधने वाले स्थान की ओर जाने लगा. इससे नाराज सोहन ने अपने चाचा से आवेश में बात करने लगे और बात बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों ओर कुदाल टांगी और लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. जमकर मारपीट हुई. घटना में बुरी तरह जख्मी महावीर उरांव ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जबकि दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गये.


वीडियो हुआ वायरल


इस घटना से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुदाल के पिछले हिस्से से बेरहमी से मार रहा है. वीडियो में कई लोग ईंट के टुकड़ों से वार कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वह युवक सोहन उरांव हैं जो अपने बुजुर्ग चाचा महावीर उरांव को बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं.


झारखण्ड पुलिस के मुताबिक पानी को बहाव को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हुयी. मारपीट मे महावीर उरांव की मौत हो गयी है. जिसमे मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: पौड़ी के जिलाधिकारी ने लिया अधूरी सड़कों और सिंचाई नहरों के निर्माण का जायजा