Noida Society Viral Video: पिछले दिनों डॉग अटैक की बढ़ती घटनाओं के बाद कुत्तों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है. कई लोग कुत्तों का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई एनिमल लवर इसकी हिमायत करते हैं. इस बीच नोएडा की एक सोसाइटी कुत्ते के मामले को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गई है, जहां एक डॉग ऑनर महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लिफ्ट में अपने कुत्ते के साथ है. जब सोसाइटी में रहने वाला कपल उससे कुत्ते को मास्क पहनाने को कहता है तो वो इनकार कर देती है और बहस करना शुरू कर देती है. 


वायरल वीडियो नोएडा 137 की लॉजिक्स सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां रहने वाली एक महिला अपने पेट डॉग के साथ लिफ्ट में दिखाई देती है. कुत्ते के गले में एक मजल मास्क लटका हुआ दिखाई देता है लेकिन वो कुत्ते के मुंह पर नहीं होता. इस बीच एक कपल लिफ्ट के दरवाजे पर आते हैं और महिला से अपने कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहते हैं, ताकि वो काट न ले. लेकिन महिला मास्क लगाने से इनकार कर देती है. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो जाती है. 


कुत्ते को लेकर बढ़ी बहस


बहस के दौरान दूसरी महिला कहती हैं कि आपको पता नहीं कि आजकल डॉग बाइट की कितनी घटनाएं हो रही है इस पर डॉग ऑनर कहती है कि आप जैसे लोगों को ही कुत्ते काटते हैं. महिला का पति कहता है कि ये प्रेगनेंट है. अगर कुत्ते ने काट लिया तो क्या होगा. हम सिर्फ मास्क लगाने को कह रहे हैं. 'किस तरह की लेडी है ये?' इस पर डॉग ऑनर कहती है कि 'तुम्हारी बीवी से तो बेहतर ही हूं मैं.'


डॉग ऑनर महिला ने दी मामले पर सफाई


इस पूरे विवाद पर डॉग ऑनर ने भी सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आधा है. "हमारी सोसाइटी में नियम है कि अगर डॉग ऑनर लिफ्ट में है तो उसमें कोई नहीं जाता है और अगर लिफ्ट में पहले से कोई है तो डॉग ऑनर उसमें नहीं जाता, जिसका मैं पालन करती हूं. पहले मैं लिफ्ट में गई और पीछे ये दोनों लिफ्ट में आए थे. मैंने उनसे कहा, ये कुछ नहीं करेगा, लेकिन वो बहस करने लगे. उन्होंने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस तरह वीडियो वायरल करने से मैं जानवरों को प्यार करना नहीं छोड़ सकती. 


ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, 15 जुलाई तक सरकार को सौंप सकती है कमेटी