नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित ‘कृष्णा अपरा प्लाजा कॉम्प्लेक्स’ में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर दमकल विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर 18 स्थित ‘कृष्णा अपरा प्लाजा कॉम्प्लेक्स’ में भीषण आग लग गई है.

Continues below advertisement

15 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू

उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर दमकल विभाग की कई टीम मौके पर पहुंची तथा आसपास के दमकल केंद्रों से करीब 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि आग पांचवी मंजिल पर लगी थी और इमारत बंद थी जिसके कारण दमकल विभाग के कर्मियों ने शटर काटकर इमारत के अंदर प्रवेश किया तथा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

मार्च में भी लगी थी आग, कई लोग हुए थे घायल

इसी इमारत में इस साल मार्च में भीषण आग लग गई थी और आग में फंसे कई लोग जान बचाने के लिए इमारत की मंजिलों से नीचे कूद गए थे, जिसके कारण 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. दमकल विभाग ने 100 से अधिक लोगों को इमारत से बाहर निकाला था

Continues below advertisement