उत्तर प्रदेश में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिखने लगा है, जिसकी वजह से सर्दी बढ़ गई हैं. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार नीचे गिर रहा हैं. मौसम विभाग ने आज सुबह और शाम शीतलहर की चेतावनी दी हैं. जिससे ठंड बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ठंड के साथ प्रदूषण की मार भी लोगों को झेलने पड़ रही हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ठंड के साथ हवा जहरीली हो गई है. 

Continues below advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी के दोनों संभागों में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया लेकिन सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा परेशान कर सकती हैं. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है. अगले चार से पाँच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी. 

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

यूपी में आज आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई हैं, अगले एक हफ्ते प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा. बीते 24 घंटों में कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि इटावा, बाराबंकी, मेरठ और फुरसतगंज में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 

Continues below advertisement

नोएडा-गाजियाबाद में 400 के पार AQI

यूपी वालों को ठंड के साथ जहरीली हवा की भी दोहरी मार पड़ रही हैं. दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई हैं. जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. इन जिलों में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया हैं. ठंड के साथ लोगों को हवा में प्रदूषण से भी राहत मिलते नहीं दिख रही हैं. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गाजियाबाद का संजय नगर इलाका सबसे प्रदूषित रहा. यहां आज 17 नवंबर सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 दर्ज किया गया, वहीं लोनी इलाके में एक्यूआई 406, इंदिरापुरम में एक्यूआई 360 रिकॉर्ड किया गया, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 416 रहा वहीं नोएडा सेक्टर-125 में 383, सेक्टर-1 में 383, सेक्टर-116 में एक्यूआई 380 रहा. इसके अलावा हापुड़ में 367, मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में में 345 और जय भीमनगर एक्यूआई 328 दर्ज किया गया.  

RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल के अधिवेशन में फिर निर्विरोध चुने गए