नोएडा. बीते साल डीआरडीओ के वैज्ञानिक को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने वाली नोएडा पुलिस को इनाम मिला है. योगी सरकार ने नोएडा पुलिस के जवानों को पांच लाख रुपये दिए हैं. ये इनाम डीआरडीओ के वैज्ञानिक को बचाने वाली टीम को दिया गया है. इस टीम को नोएडा के अपर उपायुक्त रणविजय सिंह ने लीड किया था. टीम के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने जवानों को सम्मानित किया.


हनी ट्रैप के जरिए हुआ था वैज्ञानिक का अपहरण
आपको बता दें कि पिछले साल 26 सितंबर को डीआरडीओ में कार्यरत वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह का हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद वैज्ञानिक को सेक्टर-41 के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. अभय प्रताप के घरवालों से फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने वैज्ञानिक को सकुशल रिहा करवा लिया था. इस मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर अगाहपुर गांव की निवासी सुनीता गुर्जर, भिवाड़ी (हरियाणा) के निवासी दीपक, राकेश उर्फ रिंकू और बरौला के निवासी सौरव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. इन चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.





चारों आरोपियों ने वैज्ञानिक को होटल में बुलाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया था. अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.


ये भी पढ़ें:



कासगंज में पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, दिल्ली से आए तीन तस्कर गिरफ्तार


बरेली: किसान से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ लेखपाल, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा