UP News: नोएडा (Noida) में बीते दिनों 'गुंडागर्दी' करने वाले बीजेपी (BJP) नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पर पुलिस का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. अब पुलिस ने इसपर एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस (UP Police) ने उसकी दो गाड़ियों को जप्त कर जांच की. जिसमें एक कार की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) लिखा दिखा. माना जा रहा है कि वो ऐसा लिखाकर रोब झाड़ता था. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की है. 


इस मामले में शनिवार देर रात नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "आज श्रीकांत त्यागी के चार करीबी साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. मौके पर गई पुलिस टीम को वहां त्यागी की तीन गाड़ियां मिली. उनमें से दो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया."


UP Politics: CM योगी से मुलाकात के बाद अब PM मोदी के साथ दिखे रामगोपाल यादव, दिलचस्प तस्वीरें आई सामने


जल्द होंगे गिरफ्तार
ADCP ने बताया, "तीसरे वाहन, टोयोटा फॉर्च्यूनर पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक प्रतीक था लेकिन नियमों का उल्लंघन था. सरकारी चिन्ह के दुरूपयोग को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हम उसे (श्रीकांत त्यागी) जल्द ही पकड़ लेंगे." हालांकि अभी तक श्रीकांत त्यागी के गिरफ्तार नहीं किए जाने पर लगातार प्रश्न खड़े हो रहे हैं.


हालांकि बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का सदस्य नहीं है. बहरहाल ये पहला मामला नहीं है, श्रीकांत त्यागी इससे भी कई बार सुर्खियों में रह चुका है. फरवरी 2020 में श्रीकांत त्यागी को एक अन्य महिला के साथ किराए के फ्लैट में पकड़ा गया था. श्रीकांत त्यागी को उसकी पत्नी ही ने पकड़ा था. उसकी पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके के ग्रीनवुड्स अपार्टमेंट में एक महिला के साथ पकड़ा था.


ये भी पढ़ें-


Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ की उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात