UP News: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को रेव पार्टी में सांप के विष के संदिग्ध उपयोग के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की 12 नवंबर तक हिरासत मिली है. सपेरों समेत पांच लोग और यूट्यूबर एल्विश यादव वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और आईपीसी की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं.


अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों राहुल, टीटू नाथ, जयकरण, नारायण और रवि नाथ को तीन नवंबर को नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. पांचों दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर में मोहरबंद गांव के रहने वाले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हमने आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए आवदेन दिया था. अदालत ने 12 नवंबर तक उनकी पुलिस हिरासत दी है.


एल्विश यादव की भूमिका की हो रही जांच


उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान इन लोगों ने यूट्यूबर का नाम लिया था. पुलिस ने अब उनसे यूट्यूबर का नाम लेने पर सफाई मांगी है और अन्य जानकारियां भी मांगी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस मामले में उसकी कोई भूमिका है या नहीं. रियलिटी शो ‘बिगबॉस ओटीटी’ के विजेता एल्विश यादव ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने यादव से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.


एल्विश यादव को फिर भेजा गया नोटिस


अधिकारी ने कहा कि एल्विश यादव को जांच में शामिल होने के लिए एकबार फिर से नोटिस भेजा गया है. अधिकारियों ने पहले कहा था कि सेक्टर 49 के थाना प्रभारी एक उपनिरीक्षक को हटा दिया गया था और यह मामला नोएडा पुलिस के दूसरे थाने को सौंप दिया गया था. सेक्टर 49 के थाने में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने कहा कि वह यादव की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह तीन नवंबर को मौके पर नहीं मिला था.


पीएफए की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला


जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) की एक अधिकारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था. पीएफए की अध्यक्ष और भाजपा नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप के विष की अवैध बिक्री में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. चार नवंबर को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एल्विश यादव को कुछ देर के लिए पूछताछ के वास्ते रोका था, लेकिन बाद में छोड़ दिया था. वह एक कार में अपने दोस्तों के साथ जा रहा था.


यह भी पढ़ेंः 
Ayodhya Deepotsav 2023: रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव, जलेंगे 25 लाख दीये, होगा सीधा प्रसारण, जानें- कार्यक्रम का शेड्यूल