UP News: नोएडा जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीन थाना प्रभारियों के तबादले और नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया है. यह कदम जिले में बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
मीडिया प्रभारी के अनुसार, थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को उनके पद से हटाकर डायल-112 का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह निरीक्षक अजय कुमार सिंह को थाना ईकोटेक-3 का नया प्रभारी बनाया गया है. डायल-112 के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक सर्वेश चंद को थाना नॉलेज पार्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, उप निरीक्षक विपिन कुमार को मुख्यालय से स्थानांतरित कर थाना एक्सप्रेसवे का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे पुलिस प्रशासन का उन पर दोबारा विश्वास झलकता है. साथ ही पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे को आईटी सेल, सेंट्रल नोएडा में नई जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिसिंग में सुधार का लक्ष्यइन तबादलों का उद्देश्य सही अधिकारियों को सही जगह तैनात कर पुलिसिंग की गुणवत्ता को बढ़ाना है. नोएडा जैसे व्यस्त और औद्योगिक शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है, और इन नियुक्तियों से प्रशासन की सक्रियता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है.
पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धतापुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट किया है कि नोएडा में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी. इन तबादलों के जरिए पुलिस प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह जनता की सुरक्षा और विश्वास जीतने के लिए कटिबद्ध है. इसके अलावा कहीं भी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यहां बता दें कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर बेहद सख्त हैं. पिछले दिनों भी कई अधिकारियों का तबादले के साथ निलम्बन की भी कार्रवाई हुई थी. ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों पर भी लापरवाही की गाज गिर चुकी है