Shrikant Tyagi Case: नोएडा की पॉश सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी को आज मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा के कमिश्नर आलोक कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि श्रीकांत को पकड़ने लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गईं थी. वो लगातार अपनी लोकेशन बदलकर बचने की कोशिश कर रहा था. उसकी गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था. उसने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपनी लोकेशन को बदला था. 


नोएडा कमिश्नर ने किया खुलासा


नोएडा कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसपर पुलिस ने संज्ञान लिया. जिसके बाद नोडल ऑफिसर और एसएचओ को परिवार से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि ये घटना 5 अगस्त की थी. पुलिस ने खुद ही पीड़िता से सम्पर्क किया और उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश शुरू की. उन्होंने कहा कि श्रीकांत बहुत चालाकी से खुद को बचा रहा था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. 


पुलिस की 12 टीम बनाई गईं


नोएडा कमिश्नर ने कहा कि श्रीकांत को पकड़ने के लिए उसकी मददगारों को भी ट्रेस किया गया था. पुलिस की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें बनाई गईं थी. जिसके बाद और जरुरत पड़ने पर टीमों की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया गया. जिसके बाद बहुत प्रोफेशनल तरीके से उसका पीछा किया गया. वो यूपी की सीमा से भी बाहर गया. लेकिन पुलिस उसका पीछा करती रही. पुलिस की टीम टेक्निकल, ह्यूमन इंटेलिजेंस और सीसीटीवी की मदद से उसके पीछे लगी रही. शनिवार, रविवार तक हम पीछे रहे, वो बहुत शातिर तरीके से खुद को छुपा रहा था. 


UP News: ओमप्रकाश राजभर के करीब से अखिलेश यादव की मुलाकत पर भड़के बेटे अरविंद राजभर, जानिए- क्या कहा?


श्रीकांत बार-बार बदल रहा था लोकेशन


नोएडा कमिशनर ने बताया कि श्रीकांत को गिरफ्तार करना बड़ी चुनौती थी लेकिन पुलिस ने आज मेरठ से उसे गिरफ्तार कर लिया. श्रीकांत ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिया है. उसकी गाड़ी पर एक विधायक का स्टीकर है. श्रीकांत ने बताया है कि ये स्टीकर पुराने राजनीतिक सहयोगी स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले थे. इस बात की जांच की जा रही है. श्रीकांत के ड्राइवर ने कार की नंबर प्लेट पर यूपी सरकार का चिन्ह पेंट किया था. उन्होंने कहा कि श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-