Noida Police Alert: गौतमबुद्ध नगर पुलिस आगामी त्योहारों को लेकर पूरी तरह सतर्क है. पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर लगातर अलग-अलग जगहों पर आलाधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर रही है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले बाजारों में चेकिंग अभियान चला कर कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की भी अपील कर रहे हैं. पुलिस चेकिंग अभियान को तीन भागों में चला रही है.


पुलिस अलर्ट मोड पर 


पुलिस नोएडा में पैदल मार्च कर रही है. दरअसल, नोएडा पुलिस आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए आलाधिकारियों के साथ नोएडा के बाज़ारों में पैदल मार्च कर रही है. शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम अंकिता शर्मा ने बताया कि, आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. त्योहारों में आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं, इसलिए आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों और क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तीन भागों में चेकिंग अभियान चला रही है. 


तीन भागों में चेकिंग अभियान 


पहला पुलिस दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस चेकिंग के दौरान देख रही है कि, दोपहिया वाहन कोई कोई चोर या अन्य बदमाश तो नहीं चला रहे हैं. पैदल मार्च चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरे भाग में शहर के जितने भी डार्क जोन है, जहां अंधेरा ज्यादा रहता है, जहां महिलाएं रात में निकलने से कतराती हैं, उन जगहों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. साथ ही उन जगहों पर महिला पुलिस के साथ रेगुलर पेट्रोलिंग की जा रही है. चेकिंग के तीसरे भाग में शहर में जितने भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं, वहां फुट पेट्रोलिंग शुरू की गई है. सभी मार्केट्स और साप्ताहिक बाजारों में फुट पेट्रोलिंग कर के लोगों से बात की जा रही है, जिससे लोगों में सुरक्षा का माहौल पैदा किया जा सके. साथ ही पुलिस लोगों से ये भी अपील कर रही है, कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर संदेह होने पर पुलिस को सूचना पुलिस जरूर दें और कोविड के नियमों का पालन करते रहें.



ये भी पढ़ें.


BJP MLC in Gonda: बीजेपी एमएलसी का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- ‘बच्चों जैसी हरकतें करते हैं’